रात में भरभरा कर कमरे का लिंटर गिरा, पूरा परिवार बाल बाल बचा
फ़राज़ कलीम खाँ
रामपुर। थाना गंज क्षेत्र के मोहल्ला छिपियान वाजिद बिल्डिंग के सामने शकील खां पुत्र यामीन खां का मकान है। शकील के मुताबिक वो रात अपने परिवार के साथ कमरे में सोया हुआ था कि अचानक कमरे का लिंटर का कुछ हिस्सा टूटकर गिरा। जिससे परिवार के लोग जाग गए और जैसे ही कमरे से बाहर आए तुरंत ही कमरे का पूरा लिंटर भरभरा कर नीचे आ गिरा। बाहर आने की बजह से परिवार के लोगों की जान बच गई लेकिन कमरे में रखा हुआ सारा सामान बुरी तरह चकनाचूर हो गया जिससे काफी नुकसान होना बताया गया है। शकील का कहना है कि वह परचून की दुकान चलाता है गरीब किस्म का इंसान है और लॉक डाउन के प्रभाव से पहले से ही आर्थिक तंगी से झूल रहा है। लिंटर काफी पुराना था। फिलहाल पीड़ित परिवार प्रशासन की ओर से किसी मदद की आस में बैठा है।
No comments