Header Ads

सबसे तेज खबर

सीडीओ ने स्थलीय भ्रमण करके गांव के विकास कार्यों का लिया जायजा

गौरव जैन


रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने ग्राम पंचायत नगरिया आकिल का स्थलीय भ्रमण करके गांव के विकास कार्यों का जायजा लिया।
 गांव पहुंच कर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र भवन एवं प्रस्तावित खेल के मैदान हेतु निर्धारित स्थल पर जाकर  मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य सहित विभिन्न बिंदुओं पर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह एवं ग्राम पंचायत सचिव आदि से विस्तार पूर्वक पूछताछ की।
पंचायत भवन के निर्माण के संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि भवन निर्माण में प्रयुक्त सामग्री में मानकों का विशेष ध्यान दिया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने ग्राम भ्रमण के दौरान साफ-सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था भी देखी तथा ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया कि गांव में नियमित रूप से साफ सफाई के साथ ही एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव भी सुनिश्चित कराएं ताकि संक्रामक बीमारियों का प्रसार न होने पाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान पानी के निकास की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए ताकि गांव में जलभराव की समस्या न उत्पन्न होने पाए।

No comments

Powered by Blogger.