कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह ने होम गार्ड्स को बांटे हेलमेट
फ़राज़ कलीम खाँ
रामपुर। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खान ने होम गार्ड्स जो दिन रात जनता की सेवा कर रहे है उन होम गार्ड्स को हेलमेट बांटे ।उन्होंने कहा कि जनता यातायात नियम का पालन करें,बाइक चालाको को हेलमेट लगाकर यात्रा करने को कहा। वहीं कुछ बाइक चालकों को मुफ्त में हेलमेट भी वितरण किया गया और लोगों से कहा कि बाइक चलाने के दौरान हेलमेट का उपयोग करें। यातायात नियमों को पालन करें।
मामून शाह खान ने कहा कि बिना हेलमेट बाइक चलाने से दुघर्टना होती है। तेज वाहन चलाना, ड्रंकन ड्राइविंग, वाहन चालते वक्त मोबाइल प्रयोग, अत्यधिक सवारी व भारी सामग्री परिवहन, ओवर लोड, गाडिय़ों में हूटर का प्रयोग, हेड लाइट में मरकरी लाइट का प्रयोग, बिना लाइसेंस वाहन चालना, नाबालिकों द्वारा वाहन चालना, ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी आदि जैसे कई यातायात नियमों की उल्लंघन करने की वजह से हादसे होते है।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सय्यद फैसल हसन, एजाज़ हुसैन खान, रेहमान अली,आमिर कुरैशी, शेज़ी सेफी दिव्यांश सिंघल, मणि कपूर, ताबिश, शाहरोज़ मंसूरी, इरफान, आदि मोजूद रहे।
No comments