मसवासी में चैयरमैन हरिओम मौर्य ने किया ध्वजारोहण
वरुण जैन
स्वार। क्षेत्र के उपनगर नगर पंचायत मसवासी कार्यालय पर चैयरमैन हरिओम मौर्य ने ध्वजारोहण किया। देश की आजादी के लिए अपने प्राण गवाने वाले वीर शहीदों को नमन किया। चैयरमैन हरिओम मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारा देश भी खतरनाक कोरोना वायरस से जूँझ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में हमारे देश के कोरोना योद्धा जिनमें डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह ना करते हुए कड़ी मेहनत कर हमें वायरस के संक्रमण से बचाने में अपना पूर्ण योगदान देने में लगे हुए हैं। इन बिषम परिस्थितियों में हम सबको भी पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। हमारे देश व प्रदेश में भाजपा सरकार जनता को वायरस से बचाने के साथ देश व प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करने में लगी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन की विस्तारवाद नीति का मुंहतोड़ जवाब दिया। आज हमारा देश आत्मनिर्भर भारत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने पूरे विश्व में भारत को एक अलग पहचान दी है। वह दिन दूर नहीं कि जब हमारा भारत देश विश्वगुरु बनकर पूरे विश्व में अपना वर्चस्व कायम करेगा। चैयरमैन हरिओम मौर्य ने जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर को उपयोग करने की भी अपील की। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अवदेश मिश्रा, एसबीएम प्रभारी अमित चंद्रा, दिनेश चन्द्र शर्मा, सभासद अनुज बाबा, ब्रहमपाल, सोमपाल, जाहिद हुसैन, मो0 हुसैन, वसीम, मनोरमा देवी, महेन्द्र कुमार मौर्य, बबलू, आजम सहित नगर के सम्मानित नागरिक दीप गोयल, पवन कुमार, मास्टर करतार सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments