अस्थायी गौशाला से गाय बेचे जाने के प्रकरण की जांच को पहुची टीम, चेयरमैन ने एसडीएम को पत्र देकर की कार्यवाही की मांग
वरुण जैन
स्वार। क्षेत्र के उपनगर की नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व पशुधन प्रसार अधिकारी पर सांठगांठ कर गोकशी हेतु तस्कर को अस्थाई गौशाला से गाय बेचे जाने का मामला चर्चाओं में आने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं। रविवार को कई अधिकारियों ने गौशाला पहुंच कर मामले की जांच करते हुए संबंधितों के बयान दर्ज किए हैं। जिससे दोनों ही अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
बीते शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र के उपनगर नगर पंचायत मसवासी के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा और पशु सेवा केंद्र के पशुधन प्रसार अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार पर साजबाज होकर स्वार-काशीपुर मार्ग पर स्थित अस्थाई गौशाला से गोकशी हेतु एक बाहरी तस्कर को गाय बेचे जाने का आरोप लगा था । गाय ले जाते तस्कर को बिजारखाता गांव में ग्रामीणों ने पकड़ लिया था जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। मामले की सूचना पाकर चौकी इंचार्ज अमरसेन भी पहुंच गए थे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गाय गौशाला पहुंचा दी गई। शनिवार को नपं कार्यालय में सभासदों द्वारा बुलाई गई आपातकालीन बैठक में भी मामला जोर-शोर से उठा था। जिसके बाद चेयरमैन हरिओम मौर्य ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को पत्र दिया था। रविवार को जब मामला अखबारों की सुर्खियां बना तब अपर निदेशक ग्रेड-2 पशुपालन मुरादाबाद राजेश मोहन दीक्षित, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह, नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार गौशाला पहुंचे और संबंधितों के बयान दर्ज किए। अधिकारियों ने प्रकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
No comments