छठे रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
गौरव जैन
रामपुर। गुरु नानक देव जी महाराज के 550वां प्रकाश उत्सव एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश उत्सव को समर्पित दिनांक 27-08-2020 को सिंह सेवक जत्था समिति द्वारा एवं गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस रामपुर के सहयोग से छठा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर प्रातः 10:30 बजे आरंभ होकर अपरान 2:30 बजे समाप्त हुआ हुआ। शिविर में 38 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में काफी संख्या में महिलाओं व नोजवानो ने विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाया। शिविर में जिला चिकित्सालय रक्तदान केंद्र रामपुर के डॉक्टर शमीम अहमद , असिस्टेंट श्रुति श्रीवास्तव एवं उनके स्टाफ/ साथियों का काफी सहयोग रहा। इस मौके पर गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, सुरेंद्र सिंह दारा ,राधे श्याम अरोड़ा , महेंद्र सिंह गोल्डी, पापिन्द्र सिंह, जसमीत सिंह विक्की गुरदेव सिंह, अमरजीत सिंह, तरनजीत सिंह , हरीशअरोड़ा , विंदर पाल सिंह जोगिंदर सिंह, परमजीत सिंह आदि उपस्थित रहें।
No comments