व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गौरव जैन
रामपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में व्यापार मंडल के कुछ पदाधिकारियों ने खाद सुरक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि व्यापारियों के द्वारा खाद सुरक्षा लाइसेंस बनवाने को लेकर लगातार कोशिश व प्रयासों के बावजूद खाद सुरक्षा विभाग द्वारा लाइसेंस नहीं बनाया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन के बावजूद भी व्यापारियों को लगातार दर दर की ठोकर खाने को मजबूर होना पड़ा रहा है। साथ ही जनपद में अत्यधिक भयंकर छापेमारी से पूरे जनपद में त्राहि-त्राहि मच गई है जनपद के तमाम असामाजिक तत्व व ब्लैकमेलर लगातार फर्जी शिकायत करके व्यापारियों का शोषण करा रहे हैं। जिससे पूरे जनपद में व्यापारी समाज आर्थिक दयनीय स्थिति में आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि अगर इस तरह की छापेमारी बन्द नही हुई तो इस संबंध में व्यापार मंडल मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को अवगत कराएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, सलविंदर विराट, विशाल सैनी, नजमी खाँ, अरविंद कुमार मिश्रा, अकबर अली , पुलकित अग्रवाल, महफूज हुसैन आदि मौजूद रहे।
No comments