Header Ads

सबसे तेज खबर

मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय मे किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का दुसरे दिन का आयोजन

गौरव जैन


रामपुर। मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय मे एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के दुसरे दिन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के पहले भाग के मुख्य वक्ता  डॉ ऍम ऍम सुफियान बेग, प्रिंसिपल, ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से रहे।    
कार्यक्रम के दुसरे भाग की मुख्य वक्ता डॉ नंदिता देब, हेड, डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन, शिशुरामदास कॉलेज, कोलकाता यूनिवर्सिटी से रही 
फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के इस अवसर पर न सिर्फ मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के शिक्षकगण उपस्तिथ रहे बल्कि पूरे देश के अनेक राज्यों के और यूनिवर्सिटी से अतिथिगण तथा शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के कन्वेनर प्रोफेसर डॉ राजेश यादव तथा इंजी अब्दुल अहद ने कार्यक्रम के आरम्भ में जौहर विश्वविद्यालय  कि शिक्षा पद्धति तथा गुणवत्ता के बारे में बताया।  कार्यक्रम की सेशन कोर्डिनेटर सना परवीन ने सभी का स्वागत किया तथा माहिरा अख़लाक़ ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान रहे ।  इस अवसर पर ऑर्गनाइजिंग टीम के सभी सदस्य डॉ अहमद अब्दुर रेहमान, इंजी यासिर खान, इंजी हारिस रऊफ , एडवाइजरी पैनल के सदस्य अकबर मसूद, डॉ गुलरेज़ निज़ामी, डॉ पुलकित अग्रवाल, साजिद अली खान आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.