Header Ads

सबसे तेज खबर

हत्या के अभियोग में वांछित चल रहा 25 हजार का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

वरुण जैन


स्वार। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे ईनामी अभियुक्तों व वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के चलते स्वार कोतवाली पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पूरे जनपद में चलाये जा रहा है। जिसको लेकर कोतवाली पुलिस भी बेहद सक्रिय है। कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे पच्चीस हजार हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त नूर मौहम्मद उर्फ भूरा पुत्र अनीस मुल्ला निवासी ग्राम नरपतनगर को मुंशीगंज तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त   पर मु0अ0सं0-546/19 धारा 302 भादवि में वर्ष-2019 में मुकदमा पंजीकृत था। बताया जा रहा है कि अभियुक्त पिछले काफी समय वाॅछित चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध धारा 82 सीआरपीसी की भी उदघोषणा की जा चुकी थी। लगातार फरार होने के स्थिति में पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास में कई मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रूम सिंह बघेल कांस्टेबल अनिल, प्रेमराज, अंकित आदि शामिल रहे।

No comments

Powered by Blogger.