Header Ads

सबसे तेज खबर

पत्रकार के साथ मारपीट व गाली गलौच करने में दो अभियुक्तगण गिरफ्तार, अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी

गौरव जैन


रामपुर। अवैध खनन की कवरेज कर रहे पत्रकार से गाली गलौच व मारपीट करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दीं जा रही हैं।
क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बहुत बुलंदी पर हैं। खनन माफिया अवैध खनन के कारोबार में आड़े आने वाले अधिकारियों व पत्रकारों पर हमला बोलने से भी नहीं घबराते हैं। मामला बीते गुरुवार को क्षेत्र के एक पत्रकार कोसी नदी के घाट से अवैध खनन कर मुख्य मार्ग पर स्थित स्टोन क्रेशर पर डंप करने की कवरेज कर रहा था। जैसे ही खनन के धंधेबाजों को मीडिया कवरेज होने की जानकारी मिली तो उन्होंने पत्रकार का पीछा कर रहमतगंज के निकट घेर लिया। खनन के धंधेबाजों ने पत्रकार से गाली गलौच करने के साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। चीख पुकार सुनकर जब तक गाँव के लोग मौके पर पहुँचे तब तक खनन के धंधेबाजों ने पत्रकार को अधमरी हालात में हाथ पैर बाँध कर आम के बाग में डाल कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने मीडिया कर्मी को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। स्वार कोतवाली पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की धरपकड़ को दबिशें देना शुरू कर दी। स्वार कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पत्रकार पर हमले के दो आरोपियों नजाकत पुत्र राजा तथा इकबाल हुसैन पुत्र गफ्फार निवासीगण ग्राम घोसीपुर थाना स्वार को मुंशीगंज तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की लगातार दबिश दी जा रही है। मामले की जानकारी पर स्वार कोतवाली प्रभारी रूम सिंह वघेल ने बताया कि पत्रकार के साथ एक राय होकर हमला कर व गाली गलौच करते हुए मारपीट करने के  सम्बध्ं में थाना स्वार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.