मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी मे पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की हुई शुरुआत
गौरव जैन
रामपुर। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी मे पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत कन्वेनर इंजी अब्दुल अहद ने सभी का स्वागत करके की साथ ही इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की महत्त्वता को बताया| इसके पश्च्यात IQAC कोर्डिनेटर डॉ राजेश यादव ने सभी शिक्षकों के लिए इस कार्यक्रम का महत्त्व व्यक्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे नई तकनीक पर प्रकाश डाला|
इस मौके पर मुख्य अतिथि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान नई सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस “Induction training” की महत्त्वता को बताया तथा शिक्षा प्रणाली मे ऑनलाइन टीचिंग की आवश्यकता को समझाया।
तत्पश्च्यात कार्यक्रम के माननीय अतिथि डॉ जासिम अहमद, प्रोफेसर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली ने अपने सम्बोधन मे इस प्रकार की फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की महत्त्वता को सडमझते हुए कार्यक्रम के आयोजक तथा कुलपति का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के पहले भाग के मुख्य वक्ता डॉ जासिम अहमद, प्रोफेसर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया से रहे, उन्होंने " ICT : Effective use of Technology for Teaching, Learning and Evaluation " नामक शीर्षक पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए बताया की शिक्षण प्रणाली मे विभिन्न प्रकार की तकनीकों और सॉफ्टवेयर जैसे की गूगल मीट, गूगल क्लासरूम गूगल डॉक्स आदि को किस प्रकार से उपयोग मे ला सकते है| डॉ जासिम अहमद ने वर्तमान समय मे मॉडर्न तकनीक का शिक्षा के क्षेत्र मे क्या महत्त्व है उसे विस्तार से समझाय। |
आज के कार्यक्रम के दूसरे भाग में NITTTR चंडीगढ़ की प्रोफेसर परमजीत कौर तुलसी ने अपने शीर्षक " Teaching Learning and Pedagogical" पर व्याख्यान देते हुए शिक्षण, शिक्षण अधिगम और शिक्षण प्रणाली के बारे मैं विस्तार से बताया| उन्होंने बताया की वर्तमान समय मे शिक्षण प्रणाली मे किन किन परिवर्तनों की आवश्यकता है तथा शब्दकोष की शिक्षा के क्षेत्र मे क्या उपयोगिता है उसके बारे मे बताया|
अंत में ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी इंजी यासिर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया और रविवार को होने वाले सेशन के बारे मैं भी अवगत कराया। इस मौके पर सेशन कोर्डिनेटर इंजी अब्दुल अहद और इंजी यासिर खान , सह ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी अहमद अब्दुर रेहमान, इंजी हारिस रऊफ और सना परवीन एवं कार्यक्रम के एडवाइजरी पैनल के सभी सदस्य जिसमे एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अकबर मसूद, डॉ गुलरेज़ निज़ामी, डॉ पुलकित अग्रवाल, मो आरिफ खान, साजिद अली खान आदि उपस्तिथ रहे।
No comments