Header Ads

सबसे तेज खबर

बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ फैसल लाला ने उठाई आवाज़

गौरव जैन

रामपुर। सोशल एक्टिविस्ट फैसल ख़ान लाला ने विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता को तीन बिंदुओं को शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि जैसा कि देश में कोरोना का कहर जारी है जिसके कारण शासन-प्रशासन और डॉक्टर लगातार बुज़ुर्ग, बच्चों और पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे लोगो को घरो में रहने की सलाह दे रहे हैं परंतु भीषण गर्मी में जनपद रामपुर में बिजली की अंधाधुंध कटौती के कारण लोगो का घरों में रहकर जीना दुश्वार हो गया है। लगातार ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जिसमे बिजली विभाग के कर्मचारी फ़र्ज़ी वीडियो बना लेने की बात कहकर उपभोक्ताओ को ब्लैकमेल कर उनसे अवैध वसूली करते हैं यदि कोई रिश्वत नही देता है तो अपने कार्यालय में बैठकर बिना उपभोक्ता के हस्ताक्षर लिए फ़र्ज़ी चेक रिपोर्ट बनाकर बड़े-बड़े जुर्माने उपभोक्ताओं के बिलों में लगाकर भेज रहे हैं।
बिजली विभाग द्वारा लगाए गए चाइनीज़ मीटर सर्वाधिक रीडिंग रिकॉर्ड कर रहे हैं जिसके कारण लोगो को उपभोग से ज़्यादा बिल देना पड़ रहा है इसलिए जनहित में चायनीज़ मीटरो को बदलना बेहद ज़रूरी है।
फैसल लाला ने अधीक्षण अभियंता से अनुरोध किया है कि मामले की गंभीरता से जांच जाए अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.