पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर किया गया ध्वजारोहण
गौरव जैन
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्द्धन हेतु प्रदान किया मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार
रामपुर। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद-रामपुर में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय को उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए ‘‘प्रशंसा चिन्ह’’ गोल्ड मेडल तथा निरीक्षक अता मौहम्मद, उ0नि0 सोहनपाल सिंह तथा हेड कां0 दयानन्द को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’’ प्रदान किया गया है, जिन्हे पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा स्वतन्त्रता दिवस-2020 के अवसर पर प्रदान किया गया।साथ ही विरेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी, रेहान खान प्रभारी सर्विलांस को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार तथा निरीक्षक गोपनीय सुदेश कटियार, निरीक्षक दुर्गा सिंह एवं उ0नि0 प्रवीण कटियार पीआरओ पुलिस अधीक्षक, जनपद के समस्त थाना प्रभारियों तथा वाचक कार्यालय में नियुक्त आरक्षी ओमवीर सिंह को उत्साहवर्द्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उपहार स्वरूप वस्त्र भेट किये गये।
अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में ,समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थानों पर ध्वजारोहण किया गया एवं पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गयी।
No comments