ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गौरव जैन
रामपुर। ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रामपुर में दिनांक 15-08-2020 को देश का 74 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि शाम चंद डीआईजी के रि पु बल रामपुर ने क्वार्टर गार्ड पर तैनात गार्ड से सलामी लेने के उपरांत राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
बल के महानिदेशक एवं अपनी ओर से सभी अधिकारियों व उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों को उनके साथी एवं बहादुरी पूर्ण कार्यों के लिए मिले राष्ट्रपति पुलिस गैलंट्री मेडल, पुलिस गैलंट्री मेडल, सराहनीय सेवा तथा विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजे गए कर्मियों के नाम को पढ़कर सुनाया तथा के रि पु बल में उनके सराहनीय योगदान की प्रशंसा की तथा देश की एकता एवं अखंडता व शांति स्थापित करने के लिए सभी कार्मिकों को प्रेरित किया तथा देश की एकता एवं अखंडता वह शांति स्थापित करने के में के रि पु बल की भूमिका के बारे में बताया गया। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मनमोहन सिंह कमांडेंट, कुलजीत जागीरदार, सीएमओ भावना, सीएमओ डॉ गोपाल गुप्ता , राजेंद्र कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, कमल किशोर उप कमांडेंट, राम केवल उप कमांडेंट, बचान प्रसाद उप कमांडेंट, विनय वर्मा उप कमांडेंट, जयशंकर सारण उप कमांडेंट, डॉ अनामिका सिंह एम ओ, डॉ अनु आर्या एमओ, डॉ रीना एसएमओ, दीपक कुमार सहायक कमांडेंट , महेश राम सहायक कमांडेंट , एच गीतांजलि देवी सहायक कमांडेंट, देवराज सिंह सहायक कमांडेंट, भुवन चंद्र उप्रेती सहायक कमांडेंट, सूबेदार मेजर रमन कुमार सिंह के साथ अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया।
No comments