Header Ads

सबसे तेज खबर

मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में पॉँच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

गौरव जैन

रामपुर। मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में सर सैय्यद फैकल्टी ऑफ साइंस की ओर से पॉँच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी डवलपमेंट कार्यक्रम जिसका शीर्षक "अपरोच ऑफ इंफेक्टिव टीचिंग एंड रीसेंट रिसर्च मैथॉलॉजी इन टायर ऐजुकेशन " का शुभारम्भ कार्यक्रम की कन्वीनर डॉ. गुलरेज़ निज़ामी ने अतिथिगण का स्वागत करके किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अकबर मसूद तथा आई. क्यू. ए. सी. कोर्डिनेटर प्रो. राजेश यादव ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।  इस कार्येक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. एम. जी. एच. ज़ैदी (विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान जी. वी. पंत विश्विद्यालय) ने शीर्षक के महत्व की चर्चा की।  कार्येक्रम का अध्यक्षीय सम्बोधन प्रो. सुल्तान मोहम्मद खान वाईस चांसलर मौ. अली विश्वविद्यालय ने किया। उन्होंने शिक्षकगण को जागरूक किया तथा हम किस प्रकार अपना विकास कर सकते हैं इस पर चर्चा की। इस अवसर पर न सिर्फ जौहर विश्विद्यालय के माननीय शिक्षकगण उपस्थित रहे बल्कि देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेश के विश्विद्यालय के अतिथिगण व शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

No comments

Powered by Blogger.