Header Ads

सबसे तेज खबर

चैयरमैन ने सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण किये वितरित,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए कूड़ावाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वरुण जैन

स्वार। क्षेत्र के उपनगर नगर पंचायत मसवासी में चैयरमैन ने सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वितरित किये। इसके साथ ही डोर टू डोर गीला व सूखा कचरा एकत्र करने के लिए टेम्पू व ट्राय साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
कोरोना के संक्रमण से नगर पंचायत कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुक्रवार को क्षेत्र के उपनगर नगर पंचायत मसवासी में चैयरमैन हरिओम मौर्य ने सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण वर्दी, गमबूट, दस्ताने, हेलमेट, पी पी ई किट व सैनिटाइजर वितरित किये। इसके साथ ही चैयरमैन हरिओम मौर्य ने स्वच्छ भारत मिशन/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत खरीदे गए टेम्पू व ट्रायसाइकिल को हरी झंडी दिखाकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर में रवाना किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर की जनता से अपील की कि नगरवासी अपने घरों व दुकानों पर एकत्र होने वाले सूखे व गीले कचरे को अलग अलग एकत्र कर कूड़ावाहनों में डालें। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अवदेश मिश्रा, एस0 बी0 एम0 प्रभारी अमित चंद्रा, सभासद ब्रहमपाल, मो0 हुसैन, सोमपाल, बब्लू, वसीम, संजीव वर्मा, मयंक मौर्य, नवनीत कुमार, राजीव शर्मा, अमरनाथ, यासीन, नवलकिशोर आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.