बिजली विभाग के एक्सईएन और जेई के विरुद्ध अदालत ने दिया रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
फ़राज़ कलीम खाँ
रामपुर। नवाब गेट निवासी उमैर ख़ान ने एक्सईएन भीष्म कुमार और जेई कामरूज़ ज़मा आसिफ के विरुद्ध धारा 156(3) के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दर्ज कराया है। अदालत ने पुलिस से मामले की रिपोर्ट तलब करते हुए अगली सुनवाई 7 सितंबर मुकर्रर की है।
नवाब गेट निवासी उमैर ख़ान का आरोप है कि दो माह पूर्व उसने सभी औपचारिकताऐं पूरी करके 2 केवी के घरेलू विधुत कनेक्शन के लिए विभाग में आवेदन किया था जिस पर एसडीओ ने जेई को आवेदन अग्रेसित कर रिपोर्ट मांगी थी। जेई ने रिपोर्ट लगाने के लिए पांच हज़ार ले लिये फिर भी रिपोर्ट नहीं लगाई, उपभोक्ता लगातार जेई के चक्कर काटता रहा जेई टालमटोल करता रहा, उपभोक्ता का आरोप है कि बीती 10 अगस्त को जेई कामरूज़ ज़मा आसिफ घर पर आए और रिपोर्ट लगाने के लिए फ़िर से पांच हज़ार रुपये मांगें जब उपभोक्ता ने कहा कि पहले भी आपको 5000 रूपये दे चुका हूँ अभी तक आपने कनेक्शन नही दिया अब मैं और पैसे नही दे सकता, जिस पर जेई भड़क गया और अभद्रता करने लगा। उपभोक्ता ने कहा कि तुम्हारी शिकायती बड़े अधिकारियों से करूंगा जिस पर जेई ने कहा कि हमे एक्सईन भीष्म कुमार ने ही भेजा है उन्होंने कहा है कि 5000 दे तो कनेक्शन दे देना वर्ना मत देना। जेई ने धमकी दी कि अगर अतिरिक्त 5000 रूपये नहीं दोगे तो विधुत चोरी का झूठा मुक़दमा दर्ज करा दूंगा।
इस मामले में अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम भीष्म कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति उमेर खान के यहां पर 11 जून 2020 में विद्युत चोरी की एफआईआर हुई हुई थी जिसका राजस्व निर्धारण उक्त व्यक्ति ने जमा नहीं किया तथा नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया। राजस्व जमा न होने की दशा में नया संयोजन देना संभव नहीं है इस पर यह व्यक्ति संबंधित अभियंता के साथ अभद्रता करके एवँ गालियां देकर चला गया उसके बाद कंजूमर के यहां उन्हें 10 अगस्त 2020 में चेकिंग की गई और विद्युत चोरी पुनः पाई गई। जिसकी एफआईआर पुनः विधुत थाने मे की गई है इसी कारण यह व्यक्ति झूठे तथ्यों के आधार पर अधोहस्ताक्षरी एवं अवर अभियंता आसिफ करिज्मा के खिलाफ न्यायालय के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास कर रहा है जो कि पूर्णता गलत और निराधार है।
फिलहाल अदालत ने पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट तलब की है और अगली सुनवाई के लिए 7 सितंबर की तारीख़ मुकर्रर की है।
No comments