Header Ads

सबसे तेज खबर

रामपुर में अवैध बिजली चैकिंग के नाम शहर की जनता को किया जा रहा परेशान:हाजी नाजिश खान

फ़राज़ कलीम खाँ

हाजी नाज़िश खान ने बिजली विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति के निर्देश के बाद भी अधिकारियों की मनमानी से नगरीय क्षेत्र में बिजली गुल होने से व्यापारिक क्षेत्र परेशान हैं। कभी काम के नाम पर तो कभी ओवरलोडिंग को लेकर रुक-रुक कर कई-कई घंटों की कटौती की जा रही है। दिन में लाइन शिफ्टिंग कार्य के समय 6 से 8 घंटे की कटौती ने विद्युत चलित उद्योग चौपट कर दिए हैं।

गली महोल्लो में जाकर घरो में घुस कर बिजली विभाग के लोग महिलाओं और बच्चों से अभद्रता कर रहे है। रामपुर की जनता का देखा जाए तो एक तरह से शोषण है जिसे हरगिज़ भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।
न रात देखी जा रही है न सुबह घरो में घुस कर सीढ़िया लगाकर बिजलीघर के लोग चेकिंग कर रहे है यह कहा कि नियम है चार सौ से अधिक लोगों के नाम फ़र्ज़ी एफआईआर दर्ज करा दी। कोरोना महामारी के चलते लोगो के पास खाने को नही है और न कारोबार है। यहां की गरीब जनता बिजली विभाग की हठधर्मी और उनके शोषण को कैसे बर्दाश्त करेंगे। इस प्रकार का शोषण नही रुका तो रामपुर की जनता को मजबूर सड़को पर उतरना पड़ेगा। लॉकडाउन जैसे हालातों में बाइक चैकिंग, बिजली चैकिंग जहा इंसान के पास खाने को पैसा नही है वहां सरकार की यह ग़रीब अवाम को ज़िंदा मार देने वाली नीतियां, गरीब आत्म हत्या पे आमादा है।

No comments

Powered by Blogger.