Header Ads

सबसे तेज खबर

चोरी की मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

गौरव जैन
  
रामपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पसियापुरा मोड हाईवे पर चैकिंग के दौरान चोरी की मोटर साईकिल हीरो होण्डा सुपर स्प्लेण्डर नम्बर-यू.पी. 22 एबी 6520 के साथ एजाज पुत्र इसरार हुसैन निवासी मौ0 सराय शेख महमूद नियर गिरजाघर थाना कोतवाली जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि इस मोटर साइकिल को मैंने कुछ समय पहले जनपद मुरादाबाद से चोरी किया था। पकडे जाने के डर से मैंने इसकी नम्बर प्लेट को बदल दिया है। आज मैं इसे बेचने के लिए जा रहा था कि आपने मुझे पकड लिया। बाइक चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हारून खान थाना सिविल लाइन, का0 विपिन कुमार,  का0 राजीव कुमार, का0 685 इम्तियाज शामिल रहे।

No comments

Powered by Blogger.