मसवासी नगर पंचायत ने कराया क्षेत्र को सेनिटाइज़
वरुण जैन
स्वार। क्षेत्र के उपनगर मसवासी में कोरोना संक्रमित मिलने पर नगर पंचायत प्रशासन अलर्ट ही गया। नगर पंचायत प्रशासन ने संक्रमित व्यक्तियों के घरों सहित आसपास के एरिये में सैनीटाइजर कराया। इसके साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की अपील की। घरों से बिना वजह बाहर न निकले। केवल आवश्यक काम हो तब भी बाहर निकलते समय मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। ज्यादा भीड़ में न जाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। इस मौके पर मयंक मौर्य, प्रेम किशोर, संजय मौर्य, प्रदीप सागर, संजय मौर्य आदि मौजूद रहे।
No comments