Header Ads

सबसे तेज खबर

07 सितम्बर से पूरे माह चलाया जाएगा पोषण अभियान

गौरव जैन


रामपुर। भारत सरकार द्वारा सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत सुपोषण को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक प्रोत्साहन हेतु पूरे माह विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित होंगी। 
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है। 
पूरे माह में स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा कुपोषित बच्चों की पहचान स्वास्थ्य जांच व जरूरी उपचार के साथ ही माताओं को बच्चे की बेहतर देखभाल एवं स्वयं के खान-पान से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करायी जायेंगी। 
स्तनपान के साथ ही ऊपरी आहार से बच्चों में कुपोषण के स्तर को कम करने में मदद मिलती है। बच्चे के जीवन के प्रथम 01 हजार दिवस स्वास्थ्य एवं सुपोषण के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण होते हैै जिसके अन्तर्गत 06 माह तक केवल स्तनपान, 02 साल तक सतत स्तनपान तथा उसके बाद भी स्तनपान जारी रखने व सुपोषित आहार से शिशु के शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व मिलते है जिससे उसका बेहतर शारीरिक विकास होता है। 
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं आशाएं पूरे माह भ्रमण करके माताओं को जागरूक करेंगी। 
इसके अलावा जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं आशाएं पोषण माह के दौरान महिलाओं को फल एवं हरी पत्तेदार सब्जियों के महत्व को भी बताएंगी तथा उन्हें अपने दैनिक आहार में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित भी करेंगी।  मौसमी फल, पत्तेदार सब्जी बैंगन, टमाटर, पुदीना, गाजर, सहजन एवं तुलसी आदि स्वास्थ्यवर्धक पौधों को लगाने का भी विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र एवं शासकीय भवन परिसरों में प्राथमिकता के आधार पर पौधरोपण होगा तथा लोगों को अपने आस-पास औषधीय पौधों को लगाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा। 
शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में किचन गार्डन की स्थापना के निर्देश भी शासन स्तर से जारी किए गए है ताकि बच्चों को मध्याहन भोजन में ताजी एवं पोषकतत्वों से भरपूर सब्जियां भोजन के रूप में मिल सके। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सुपोषण को बढ़ावा देने के लिए जारी किए गए विस्तृृत दिशा निर्देशों के अन्तर्गत व्यापक जागरूकता अभियान 07 सितम्बर 2020 से प्रारम्भ होगा क्योंकि देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के दृष्टिगत 06 सितम्बर 2020 तक पोषण माह से सम्बन्धित गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है।

No comments

Powered by Blogger.