पेट्रोल पम्प संचालक के भाई प्रवेश कुमार की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, तीन अभियुक्तगण गिरफ्तार
गौरव जैन
केमरी। दिनांक 28-08-2020 को वादी बृजेश कुमार पुत्र सियाराम निवासी ग्राम खेमपुर द्वारा थाना केमरी पर आकर तहरीरी सूचना दी थी कि उसका पेट्रोल पम्प रामपुर केमरी रोड पर ग्राम जनुनागर के पास है, जिसकी देखभाल उसका बडा भाई प्रवेश कुमार करता है। दिनांक 27-08-2020 को समय लगभग 21ः30 बजे उसका भाई प्रवेश कुमार अपनी मोटर साइकिल से पेट्रोल पम्प से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी हत्या कर दी और मोटरसाईकिल भी अपने साथ ले गये। इस सम्बंध में थाना केमरी पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जनपद रामपुर पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास एवं कडी मेहनत से उक्त अभियोग में प्रकाश में आये तीन अभियुक्तगण जगतपाल पुत्र केवलराम मौर्य उम्र लगभग-19,अनिल पुत्र जसवन्त राठौर उम्र लगभग-18, नवीन मौर्य पुत्र मंगल सैन निवासी ग्राम सिमरिया थाना केमरी उम्र लगभग 20 को कागा नगला तिराहा रोड से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त किये गये आला कत्ल 02 डण्डे तथा मोटर साईकिल होण्डा ड्रीम नियो व डिग्गी में रखे 02 लाख 41 हजार 397 रूपये को बरामद कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त जगतपाल द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरे पिता केवलराम लगभग दो साल से बृजेश कुमार के पेट्रोल पम्प पर चैकीदारी करते थे। अब से करीब डेढ माह पहले किसी गलती को लेकर प्रवेश कुमार ने मेरे पिता के साथ मारपीट, गाली गलौच की एवं अपमान करके पेट्रोल पम्प की नौकरी से निकाल दिया था। इसके अलावा पास में लगने वाले बाजार की देखभाल भी प्रवेश कुमार करता था। वहां पर क्रिकेट खेलने वाले बच्चों को वहाॅ से भगा देता था और मारपीट करता था। उसने मेरे साथ भी वहां क्रिकेट खेलने पर गाली गलौच कर मारपीट की थी। इसलिए बदला लेने के लिए मैनें अपने गाॅव के ही रहने वाले अनिल व नवीन मौर्य के साथ मिलकर, प्रवेश कुमार की डण्डों से मारपीट कर हत्या कर दी तथा मोटर साईकिल को लेकर वहाॅ से फरार हो गये और मोटर साईकिल होण्डा ड्रीम नियो एवं डण्डों को शमशान भूमि कागानगला रोड पर झाड में छुपा दिया था। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इन्द्रेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना केमरी मय टीम, विरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक एसओजी मय टीम, रेहान खाॅ प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस मय टीम के साथ शामिल रहें। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 11 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
No comments