संस्था समर्पण एक प्रयास के सचिव ने टीएमयू में जाकर किया प्लाज्मा डोनेट
गौरव जैन
रामपुर। संस्था समर्पण एक प्रयास के सचिव चंदन रस्तोगी ने टीएमयू अस्पताल जिला मुरादाबाद में जाकर एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ को प्लाज्मा डोनेट किया।
रामपुर के सुप्रसिद्ध ह्र्दय रोग विशेषज्ञ डॉ विशेष अग्रवाल ने संस्था समर्पण प्रयास के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल से संपर्क कर टीएमयू में रामपुर निवासी कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ जिसको प्लाज्मा की जरूरत के बारे में बताया और जानकारी दी कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो कोविड 19 से ठीक हुआ स्वस्थ व्यक्ति ठीक होने के 28 दिन बाद वो व्यक्ति दूसरे कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति को अपना प्लाज़्मा डोनेट कर सकता है। संस्था के सचिव चंदन रस्तोगी स्वस्थ होने की लगभग 28 दिन की अवधि पार कर चुके थे इसलिये उन्होंने टीएमयू अस्पताल जाकर प्लाज्मा डोनेट किया। इसी के साथ संस्था के सदस्य पंकज भटनागर मैनेजर न्यू अर्बन कॉपरेटिव बैंक द्वारा गाज़ियाबाद के मैक्स अस्पताल में जाकर प्लाज़्मा डोनेट किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने चंदन रस्तोगी एवँ पंकज भटनागर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति जो दूसरे कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ को प्लाज़्मा डोनेट करेंगे उनको संस्था की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
No comments