सीवर लाइन के गड्ढे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
फ़राज़ कलीम खान
रामपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्लाह हू मियां के मज़ार के पास पहुचे जहाँ पिछले 2 साल से सीवरलाईन का गड्डा है जो बार बार धस जाता है इसको लेकर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां ने कहा कि यहाँ पिछले 2 साल से गड्ढा है बार-बार सही होने के बाद फिर गड्ढा हो जाता है गड्डे के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ये जो मार्ग है उससे 10 मोहल्ले जुड़े हुए है। गड्डे को बार बार नाममात्र मिट्टी से पाट दिया जाता है उसकी पूरी मरम्मत नहीं की जाती है इस सम्बन्ध में मोहल्ले के लोग काफी परेशान है। वहा के लोग सरकारी दफ्तर के चक्कर लगा लगाकर थक गए है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है रात के अंधेरे में लोग गड्डे का शिकार हो जाते है यह किसी दिन भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है कांग्रेस की मांग है के इस गड्डे को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के मन्डल कोआर्डिनेटर आमिर कुरैशी,शकील मंसूरी, दिव्यांश सिंघल, तनवीर मंसूरी, नादर खां, फैजान, हाफिज मिन्हाज अली खां, जुल्फीकार अली खां आदि मौजूद रहे।
No comments