Header Ads

सबसे तेज खबर

अधिवक्ता के चेंबर का हुआ उद्घाटन

गौरव जैन

रामपुर। जिला कचहरी में एडवोकेट सद्दाम उस्मानी व एडवोकेट मुजफ्फर अली के चैंबर का उद्घाटन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड राजेंद्र प्रसाद लोधी व  महासचिव एड सतनाम सिंह मट्टू व लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपचंद जोशी ने किया। चेंबर का फीता अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी द्वारा काटा गया। चेंबर पर अधिवक्ता सद्दाम उस्मानी व मुजफ्फर अली के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। उद्घाटन के बाद मिष्ठान वितरित किया गया तथा भविष्य में न्याय के लिए वकालत करने की सलाह दी गयी। इस दौरान दर्जनों अधिवक्ता गण मौजूद रहे सभी ने सद्दाम उस्मानी व मुजफ्फर अली का हौसला अफजाई किया। इस दौरान अबुल हसन, मकदूम अली, यूथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित शर्मा, अब्दुल शकूर, कोषाध्यक्ष अमरपाल पटेल नासिर सुल्तान, सुभान अली पाशा, इस्लाम अहमद, रियासत अली, सैयद जफर अली,फखरे आलम, जुल्फिकार अली, मुसाहफ अली, आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.