सपा कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में अब्दुल्ला आजम को प्रत्याशी बनाने की रखी माँग
वरुण जैन
स्वार। क्षेत्र के उपनगर मसवासी मे पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अहमद उर्फ मुल्ला अंसारी के आवास पर हुई बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अहमद उर्फ मुल्ला ने कहा कि स्वार टांडा की जनता सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान का बेकरारी से इंतजार कर रही है। समय आ गया है जिन लोगों ने विकास की राह में रोड़े अटकाए थे एक-एक वोट यहां की जनता देकर उन नेताओं को सबक सिखाएगी। स्वार की जनता की ओर से अखिलेश यादव जी से अनुरोध किया गया है कि सपा से अब्दुल्ला आजम खान को ही प्रत्याशी घोषित किया जाना चाहिए। जिससे आने वाला उपचुनाव पूरे जोश के साथ लड़ाया जाए। जिससे स्वार टांडा का विकास हो सके बैठक में मोहम्मद अहमद शास्त्री, जमीर अंसारी,ग़ालिब अंसारी,अकरम अंसारी,कपिल खुराना,मसरूफ अंसारी ,धर्म सिंह मौर्य ,चंद्रसेन मीना ठाकुर, सब्बरवाल उर्फ सोनू, जनरेल सिंह पूर्व प्रधान, कुलबीर सिंह ,यूनुस अंसारी, हसन अंसारी, महमूद अंसारी, अहमद हसन, अंसारी, मदन शेख, रफी अहमद अंसारी एवं सभी समाज के लोग उपस्थित रहे।
No comments