Header Ads

सबसे तेज खबर

एनआरसी एवं सीएए प्रकरण में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 21-12-2019 को हाथीखाना चौराहा से बरेली गेट की ओर थाना गंज पर खाना बाबा आढती पुत्र अरशद आदि 25 नामजाद व 300-400 अज्ञात व्यक्तिंयों की भीड द्वारा केन्द्र सरकार के एनआरसी एवं नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में इकट्ठा एवं एक राय होकर पुलिस मुर्दाबाद व केन्द्र सरकार मुर्दाबाद के नारे एवं हाथों में शस्त्र लहराते हुये आ गये और ईंट पत्थरों से हमला कर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुॅचाया गया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी, जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और धारा 144 सीआरपीसी का भी उल्लंघन किया गया। इस सम्बंध में थाना-गंज पर विभिन्न धाराओं व 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 व 7 सीएलए एक्ट बनाम खाना बाबा आढती आदि 25 नामजद तथा 300-400 अज्ञात पंजीकृत किया गया था।दिनांक 23-09-2020 को पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे 02 अभियुक्तगण मुशाहिद उर्फ गुड्डू उर्फ तमन्चा पुत्र जमील अहमद निवासी मजार शाह बगदादी साहब बड़ा दरबाजा थाना गंज उम्र करीब-50 वर्ष, शावेज पुत्र जमील अहमद निवासी मजार शाह बगदादी साहब बड़ा दरबाजा थाना गंज उम्र करीब-32 वर्ष को बिलासपुर गेट से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगण थाना कोतवाली में पंजीकृत विभिन्न धाराओं में भी वांछित चल रहे थे।

No comments

Powered by Blogger.