Header Ads

सबसे तेज खबर

किसी मुफ्ती का इंतिखाब गणमान्य व्यक्तियों, उलेमा, और मशाइख, सज्जादा गान से मिलकर होगा

फ़राज़ कलीम खान

रामपुर। तसव्वुफ आर्गेनाइजेशन की आंन लाइन मीटिंग मौलाना शाह खालिद खां कादरी की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में गणमान्य व्यक्ति, उलेमा, सज्जादगान और पूर्व छात्र मदरसा फुरकानिया बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मीटिंग में बोलते हुए अध्यक्ष मोलवी शाह खालिद ने बताया कि मुफ्ती आजम मुफ्ती महबूब अली कादरी से फोन पर बात हुई है, उन्होंने बताया कि मोलवी मकसूद मदरसा फुरकानिया के नायब मुफ्ती हैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं है। मुफ्ती शहर ने यह भी बताया कि मोलवी मकसूद जो भी फतवा लिखेंगे उसे पहले मुझे दिखाएंगे, मेरे हस्ताक्षर लेगे फिर फतवा जारी करेंगे।
मोलवी मकसूद मदरसा फुरकानिया के नायब मुफ्ती हैं और यह सब बातें फर्जी हैं इस बात की रिकार्डिंग अध्यक्ष के पास मौजूद है। शहर के लोग इस बात को अच्छी तरह जानते हैं और मुफ्ती शहर पर भरोसा करते हैं और लंबी उम्र की दुआ करते हैं। अभी शहर में किसी भी तरह से किसी भी मुफ्ती का इंतिखाब अमल में नहीं आया है जो भी मुफ्ती हैं अपने अपने मदरसे और खानखाहों के मुफ्ती हैं। शहर और जिले की हैसियत से अभी कोई एलान इस तरह का नहीं है और अगर माजी में कोई इस तरह का एलान किया है तो हम उसकी तर्दीद करते हैं।सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं उन पर ध्यान न दिया जाए, मुफ्ती महबूब अली मुफ्ती थे और रहेंगे अगर किसी मुफ्ती का इंतिखाब होगा तो गणमान्य व्यक्तियों, उलेमा, और मशाइख, सज्जादा गान से मिलकर इंतिखाब करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.