Header Ads

सबसे तेज खबर

स्वार के नरपतनगर से शुरू होगा पोषण अभियान, फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ पूरे माह चलेगा जागरूकता अभियान

गौरव जैन


रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह विकासखंड स्वार के ग्राम नरपतनगर से प्रातः 08:00 बजे सुपोषण माह का शुभारंभ करेंगे। सुपोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा तथा एएनएम कुपोषण से बचने और सुपोषित बने रहने के  लिए किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, धात्री आदि को जागरूक करने का काम करेंगी।
सरकार द्वारा कुपोषण से लड़ने के सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जनपद में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सुपोषण माह को शासन की मंशा के अनुरूप सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं तथा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और एएनएम को लगातार विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आयोजन के लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत इन सभी कार्मिकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार वर्चुअल बैठक करके जरूरी निर्देशों के साथ ही सुपोषण माह को सफल बनाने तथा लोगों को इससे जोड़ने के लिए पोषण पंचायतें भी आयोजित करने के लिए कहा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार के अधिकारियों के स्तर से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार पोषण माह के दौरान गतिविधियों के आयोजन एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए अधिक से अधिक लोगों  की भागीदारी सुनिश्चित कराने के  निर्देश प्राप्त हो रहे हैं। जनपद में सक्रिय चाइल्ड हेल्प लाइन संस्थाओं के साथ भी बैठक करके  गांवों में जागरूकता बढ़ाने में सहभागिता के निर्देश दिए गए हैं।

No comments

Powered by Blogger.