किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर मुंसीगंज तिराहे के पास पकड़ा आरोपी
वरुण जैन
स्वार। खेत से चारा लेने गई किशोरी को बुरी नियत से दबोच कर गन्ने के खेत में ले जाकर जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेजा है।
गौरतलब हो कि बीते सोमवार को खेत से चारा लेने गई नाबालिग को अकेला देख कर पड़ोसी गांव निवासी युवक ने उसे बुरी नियत से दबोच कर गन्ने के खेत मे ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। किशोरी की चीख पुकार की आवाज सुनकर आये अन्य ग्रामीण जब युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह ग्रामीण को धक्का देकर मौके से फरार हो गया था । किशोरी के दादा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मौके से फरार हुए गांव शिकारपुर निवासी अय्यूब के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला दो समुदायों के होने के चलते पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ दबिश दी थी।मंगलवार की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि नामजाद आरोपी मुंसीगंज के तिराहे पर किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।बुधवार को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
No comments