Header Ads

सबसे तेज खबर

शफीक अहमद अंसारी ने थामा बसपा का दामन, स्वार-टांडा विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी घोषित

वरुण जैन

स्वार। बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में प्रवासी मजदूरों की समस्या सुनने हेतु आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ मंडल प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश शमसुद्दीन राईन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा सपा ने हमेशा हिंदू मुस्लिमों को अलग करने का प्रयास किया है। लेकिन बसपा ही ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज का विकास चाहती है और सभी धर्मों का सम्मान करती है। इस दौरान उन्होंने स्वार टांडा में होने वाले उपचुनाव के लिए शफीक अहमद अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया है। इस मौके पर उनके समर्थकों ने भी भारी तादाद में बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा है। सोमवार को पूर्व पालिका अध्यक्ष शफीक अहमद अंसारी के आवास पर बसपा के तत्वधान में प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को सुनने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश लखनऊ मंडल के शमसुद्दीन राइन सांसद नगीना गिरीश चंद मुख्य सेक्टर प्रभारी बरेली मुरादाबाद मंडल राजकुमार गौतम ने प्रवासी मजदूरों की समस्याएं सुनी। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश लखनऊ मंडल के समसुद्दीन राईन ने कहा कि देश व प्रदेश में जनता त्रस्त है। गुंडाराज कायम है। भाजपा कांग्रेस और सपा ने हमेशा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का प्रयास किया है और राजनीति की है। लेकिन बसपा ने सभी धर्मों का सम्मान कर गुंडाराज का खात्मा किया। बसपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित थीं। गुंडे जेल में थे। बसपा सरकार में कभी दंगा नहीं हुआ। इसलिए बसपा सरकार सभी की हितैसी सरकार है। आने वाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शफीक अहमद अंसारी के साथ भारी संख्या में समर्थक शामिल रहे।

No comments

Powered by Blogger.