Header Ads

सबसे तेज खबर

अपनी सरकार में नही मिला न्याय तो मुस्लिम भाजपा नेता ने न्याय पाने के लिये भगवान श्रीराम को लिखा पत्र

गौरव जैन

रामपुर। जब कोई किसी की नही सुनता तो उसकी ऊपर वाला सुनता है और जब सारे रास्ते बंद हो जाये तो भगवान का रास्ता सदा खुला रहता है। ऐसी बातें सब लोग सुनते चले आये है ऐसा ही एक मामला रामपुर जिले में देखने को मिला है जहाँ पर 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखे जाने की खुशी में एक मुस्लिम भाजपा नेता फ़रहत अली खां ने अपने घर पर भगवान श्री राम के फोटो के आगे 21 घी के दीपक जलाकर दीवाली मनाई थी। लेकिन ये बात कुछ मुस्लिम धर्म गुरु और मौलवी को पसंद नही आई और उन्होंने शोशल मीडिया पर फ़रहत अली खां के खिलाफ फतवा और उनके परिजनों के लिये बहुत कुछ भला बुरा बोलकर वीडियो वायरल कर दिया। जिससे आहत होकर फ़रहत अली खां की पत्नी मारिया फ़रहत जिला उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा की ओर से रामपुर जिलाधिकारी, सभी गोपनीय विभाग, पुलिस अधीक्षक, जिला अध्यक्ष भाजपा अभय गुप्ता एवं कोतवाली में साक्ष्य सहित अवगत करा प्रार्थना पत्र दे दिया गया था परंतु उस पर आज तक कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हुई। इसलिये फ़रहत अली खां ने अपनी सरकार भाजपा के जिलाध्यक्ष , जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से न्याय पाने का भरोसा उठाते हुए अब न्याय पाने के लिये भगवान श्री राम के दरबार अयोध्या मे अपनी अर्जी भेजी है। उन्होंने अर्ज़ी में लिखा है कि "परम आदरणीय भगवान श्री राम जी बहुत ही हर्ष का विषय था कि जब अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर का आधारशिला  रखी गई उस ऐतिहासिक और हर्ष के  शुभ अवसर पर ,मैंने अपने निवास पर 21 दीपक जलाकर भारतीय होने के नाते हर्ष और बधाई दी थी। क्योंकि आप पूरे ब्रह्मांड के भगवान हैं और किसी भी मानव को भारतीय कानून के अधिकार से यह अभिव्यक्ति की आजादी है। श्री राम जी इस पर कुछ तालिबानी सोच रखने वालों की आपत्तिजनक  वीडियो सोशल  मीडिया पर  जारी हुए जिसमे मुझे जान से मारने ,मेरा सामाजिक बहिष्कार, मुझे  मेरी पत्नी के साथ रहने का अधिकार और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हत्या ,अपहरण और मेरी पत्नी और बच्चों को भी चेतावनी जारी की गई और अभी तक घर से निकलते वक्त कुछ अराजक तत्व रास्ते में रोक कर धमकियां देते हैं, भगवान श्री राम जी मेरी पत्नी की ओर से जिलाधिकारी, सभी गोपनीय विभाग, पुलिस अधीक्षक, जिला अध्यक्ष भाजपा और कोतवाली में 10/ 8/ 2020 को साक्ष्य सहित अवगत करा प्रार्थना पत्र दे दिया गया था परंतु आज तक कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हुई। मुझे आशंका ही नहीं बल्कि विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कहीं पर भी मुझे और मेरे परिवार को यह कट्टरपंथी लोग मेरी हत्या की कोशिश कर सकते हैं। भगवान श्री राम जी मेरी पत्नी  मारिया फ़रहत जिला उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा की ओर से एफआईआर  कराने का  प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन आज 7/9/ 2020 तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। भगवान इसलिए आपके चरणों में पत्र लिख रहा हूं क्योंकि पूरे ब्रह्मांड को विश्वास है कि जिसकी कोई नहीं सुनता उसकी भगवान आप सुनते हैं। जय श्री राम। अब देखने वाली बात यह है कि भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ फरहत अली खान जो पुराने समय से भाजपा के साथ रहे है अब उनको भगवान  श्री राम के यहाँ से क्या न्याय मिलता है क्या भगवान राम रामपुर प्रशासन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को फ़रहत अली खां के मामले सद्बुद्धि देंगे और जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन उन मौलवी और धर्म गुरु पर क्या कार्यवाही करेगा।

No comments

Powered by Blogger.