Header Ads

सबसे तेज खबर

तोड़ा जा रहा है मसवासी का यादगार सिनेमाघर ढिल्लन पैलेस ,सिनेमाघर की जगह मॉल का होगा निर्माण, निर्माणाधीन दुकानों की बिक्री भी हुई शुरू

वरुण जैन



स्वार। क्षेत्र के उपनगर मसवासी में स्थित ढिल्लन पैलेस को तोड़ा जा रहा है। जिसकी जगह मॉल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें निर्मित होने वाली दुकानों की बिक्री अभी से शुरू हो गयी है। सिनेमा हॉल की जगह के थोड़े हिस्से में छोटा सिनेमा हॉल का भी निर्माण कराया जाएगा। जहाँ दर्शक मनपसंद फिल्मों का लुफ्त उठा सकेंगे।
सन अस्सी के दशक में निर्मित ढिल्लन पैलेस मसवासी का पहला पक्का सिनेमा हॉल है। इससे पहले यहाँ इस कच्चा सिनेमा हॉल था। सिनेमा की बढ़ती माँग को देखकर  सरदार  सतनाम सिंह ढिल्लो ने काशीपुर मार्ग पर ढिल्लन पैलेस का निर्माण कराया। निर्माण के पहले दिन सभी दर्शकों को फ्री में मिल्म दिखाई गई। शुरुआती दौर में यहाँ मात्र दो रुपए के टिकट पर दर्शकों को फिल्म दिखाई जाती थी। जिसके बाद धीरे धीरे टिकट का दाम 30 रुपये तक बढ़ गया। आसपास के क्षेत्र में कोई और सिनेमाहॉल नहीं था। जिसकी वजह से भारी संख्या में दर्शक ढिल्लन पैलेस में फिल्मों का लुफ्त उठाते रहे। धीरे धीरे सिनेमाघर में दर्शकों की संख्या कम होती गयी।  लगभग सन 2012 के बाद से ढिल्लन पैलेस बंद हो गया। जिसके बाद से ढिल्लन पैलेस एक सुनसान हॉल में तब्दील हो गया। आज नगर की बर्षों पूरी यादगार ढिल्लन पैलेस को तोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सिनेमा हॉल के मालिक सिनेमा हॉल को तोड़कर उसकी जगह में मॉल का निर्माण करा रहे हैं। मॉल में  निर्माणाधीन दुकानों की बिक्री अभी से शुरू हो गयी है। ढिल्लन पैलेस की जगह के छोटे हिस्से में छोटा सिनेमा हॉल भी बनाया जाएगा। जहाँ दर्शक नई नई फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे।

No comments

Powered by Blogger.