अवैध खनन भरे ओवरलोड ट्रक चालक ने भाजपा चेयरमैन की गाड़ी में टक्कर मारने का किया प्रयास
वरुण जैन
स्वार। ओवरटेकिंग के दौरान अवैध खनन भरे ओवरलोड ट्रक चालक ने भाजपा चेयरमैन की गाड़ी में टक्कर मारने का प्रयास किया लेकिन चेयरमैन अपनी सूझबूझ के चलते दुर्घटना से बाल बाल बच गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मानपुर तिराहे पर खड़ा करा दिया है। वहीँ भाजपा चेयरमैन ने चौकी पुलिस पर खनन धंधेबाजों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।
गौरतलब हो कि क्षेत्र की कोसी नदी के घाटों पर अवैध खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है। दिन रात क्षेत्र की मसवासी चौकी के सामने से सैकड़ों खनन से भरे ओवरलोड वाहनों की आवाजाही जारी है। अवैध खनन से भरे ओवरलोड वाहनों की वीडियो भी कई बार जिलाधिकारी सहित प्रदेश के उच्चाधिकारियों व शासन को भी आय दिन ट्वीटर के माध्यम भेजी जाती हैं। जिस पर उच्चाधिकारी सज्ञान लेते हुए स्थानीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित भी करते है। इसके बावजूद भी क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों को उच्चाधिकारियों के निर्देशों का कोई फर्क नहीं पड़ता है। स्थानीय अधिकारी कभी कभी राजस्वकर्मियों व पुलिस के अधिकारियों की टीम बनाकर अवैध खनन की रोकथाम के लिए तैनात कर दिया जाता है। लेकिन अवैध खनन की रोकथाम को लगे राजस्व कर्मियों व पुलिस की मौजूदगी में भी खनन से भरे ओवरलोड वाहनों की आवाजाही धड़ल्ले से जारी रहती है। स्थानीय अधिकारी अवैध खनन की रोकथाम करने की बजाय जिले के उच्चाधिकारियों को अवैध खनन बंद होने की भ्रमित जानकारी भेजकर गुमराह करने में लगे रहते हैं जबकि खनन धंधेबाजों को पुलिस व स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण देने की चर्चा नगर में जोरों पर चल रही है। स्थानीय अधिकारियों के कारनामे की सच्चाई की बुधवार को सामने आ गयी हुआ यूं कि बुधवार की रात के दौरान मसवासी के भाजपा चेयरमैन हरिओम मौर्य अपनी गाड़ी से नगर के मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनके चालक ने आगे जा रहे खनन से भरे ओवरलोड ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने चेयरमैन की गाड़ी में टक्कर मारने का प्रयास किया लेकिन चेयरमैन के चालक ने सूझबूझ से टक्कर लगने से बचा लिया। जिसके बाद चेयरमैन ने ट्रक के आगे गाड़ी लगाकर रोक लिया। तभी आसपास के लोग जमा हो गए और जमकर हंगामा शुरू हो गया। शोर शराबा सुनकर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुँची। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं नगर पंचायत के चेयरमैन हरिओम मौर्य ने चौकी पुलिस पर खनन धंधेबाजों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। चेयरमैन हरिओम मौर्य का कहना है कि मसवासी पुलिस खनन माफियाओं की आओ भगत में लगी रहती हैं। हर रोज खनन के धंधेबाज पुलिस चौकी में जमावड़ा लगाए रहते हैं। जिसके चलते मुख्य मार्ग पर पुलिस चौकी के सामने से सैकड़ों अवैध खनन से भरे ओवरलोड वाहन साजबाज से बेखोफ गुजरते रहते हैं।
No comments