Header Ads

सबसे तेज खबर

चोरी की मोटरसाइकिल समेत युवक गिरफ्तार, साथी फरार

वरुण जैन

स्वार। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्वार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार पर खुशहालपुर मोड़ के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस के साथ मनोज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सीतारामपुर थाना स्वार (मोटर साइकिल चालक) को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटर साइकिल से कूदकर फरार हो गया। बरामद मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस के पीछे की नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नं0-यू.पी. 22जे 2225 एवं अगली नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नं0-यूपी. 22जे 2215 अंकित है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त मनोज ने बताया गया कि यह मोटर साइकिल उसने अपने ही गांव के सोनू पुत्र रामकिशोर जो फरार हो गया है के साथ मिलकर काशीपुर से चोरी की थी। वे मोटर साइकिल चुराकर उनकी नम्बर प्लेट को बदल देते हैं। उन्हें बेचकर अवैध रूप से मुनाफा कमाते हैं। आज भी हम दोनों इस मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट बदलकर बेचने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  उ0नि0 अमरसेन, का0 वीरपाल सिंह, का0 मनोज कुमार, का0 चालक इरफान अहमद शामिल रहे।

No comments

Powered by Blogger.