अवैध अंग्रेजी शराब ला रहे आयशर केन्टर के मालिक व चालक को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
गौरव जैन
मिलक। दिनांक 04-09-2020 को थाना मिलक पुलिस द्वारा धर्मपुरा मोड पर चैकिंग के दौरान आयशर केन्टर नम्बर यूपी 19 टी 4210 को चैक किया तो केन्टर में लदे वांशिग पाउडर होम लाईट के नीचे अवैध रूप से छुपाई गयीं 130 पेटी अंग्रेजी शराब जिनमें से 75 पेटी मैकडावल, 40 पेटी ब्लैक सिलेक्ट विस्की तथा 15 पेटी इम्पीरियल ब्लू की बरामद हुई थी। चैकिंग के दौरान आयशर केन्टर चालक मौके से फरार हो गया था। इसी क्रम में दिनांक 06-09-2020 को थाना मिलक पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर उक्त आयशर केन्टर का चालक मौहम्मद शाहरूख पुत्र नसीम निवासी मदीना कालौनी सरवत गाॅव थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर तथा आयशर केन्टर का मालिक साजिद अली पुत्र एज्जुद्दीन निवासी लूम्ब थाना छपरोली, बागपत हाल निवासी ग्राम लिलोन कोतवाली व जनपद शामली को बिलासपुर रोड प्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। मिलक थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आयशर केन्टर मालिक व चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही हैं।
No comments