फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मुकदमा दर्ज
वरुण जैन
स्वार। फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचने हेतु आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की धरपकड़ को कोतवाली पुलिस ने देर रात आरोपी युवक के घर दबिश दी। लेकिन मुख्य आरोपी फरार हो गया। जिसपर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र के उपनगर मसवासी चौकी के मौहल्ला चाऊपुरा निवासी आलम सोहेल पुत्र मो0 उमर ने फ़ेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसपर राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार गुप्ता ट्वीटर के माध्यम से पुलिस के आलाधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को जाँच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जाँच में मामला सही पाए जाने पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी आलम सोहेल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए देर रात कोतवाली पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। लेकिन मुख्य आरोपी मौके से फरार हो चुका था। जिसपर पुलिस ने आरोपी के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी पर कोतवाल रूम सिंह बघेल ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments