Header Ads

सबसे तेज खबर

गंदगी के बीच रहने को मजबूर हुए लोग,नगरपालिका कर रही अनदेखी

फ़राज़ कलीम खान


रामपुर। कई बार शिकायत करने के बाद भी पिछले एक महीने से ज़्यादा का समय हो गया हैं गंदगी का ढेर वही का वही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला बाल्मीकि बस्ती निकट अल्लाह हू दादा का मजार फिजिकल कॉलेज एंड हॉस्टल्स की बैकसाइड में पिछले 40 दिनों से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां के रहने वाले लोगों ने कई बार कंट्रोल रूम व नगर पालिका से संपर्क किया परंतु किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इतने लंबे समय से कूड़ा पूरी तरह सड़क पर फैल गया है जगह जगह गंदगी का अंबार नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि यहाँ एक सरकारी भवन भी है जिसमें कुछ सरकारी कर्मचारी परिवार सहित रहते हैं उन्होंने भी कई बार कूड़े के लिए नगर पालिका से संपर्क किया परंतु कोई कर्मचारी सफाई को यहां नहीं पहुंचा।

No comments

Powered by Blogger.