Header Ads

सबसे तेज खबर

मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिले की 65 बेटियों ने प्रशासन के महत्वपूर्ण पदों को संभाला,विभागीय वाहनों से नामित अधिकारी पहॅुचे कार्यालय

गौरव जैन
 
 
 

रामपुर। जनपद में मिशन शक्ति के अन्तर्गत 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020 तक नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं एवं बेटियों को पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक तथा उनके सर्वागींण विकास एवं सशक्तीकरण के लिए विभिन्न प्रकार की दैनिक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। 
जिला प्रशासन द्वारा बेटियों के सम्मान, स्वावलम्बन एवं उत्साहवर्धन के लिए अभूतपूर्व पहल करते हुए जिले की जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट सहित विकास एवं प्रशासन से जुड़े 65 कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्ष के रूप में 02 घण्टे के लिए बेटियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। 
इस दौरान बेटियों ने भी अत्यन्त उत्साह दिखाते हुए कार्यालयाध्यक्ष के रूप में विभागीय योजना एवं कार्यालय स्तर से उनके क्रियान्वयन एवं प्रभावी बनाए जाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। 
जिलाधिकारी के रूप में नामित इण्टरमीडिएट की टाॅपर रहीं इकरा बी को घर से रिसीव करने के लिए जिलाधिकारी की सरकारी गाड़ी और स्काॅट सहित सुरक्षा बल उनके गांव पहॅुचे तथा पूरे प्रोटोकाॅल के साथ उन्हें कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय लाया गया जबकि जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह प्राइवेट वाहन से कलेक्ट्रेट पहॅुचे। इसी प्रकार अन्य अधिकारियों ने भी अपने विभागीय वाहन भेजे तथा कार्यालय में बेटियों को पूरे सम्मान और प्रोटोकाॅल के अनुसार कार्यालय स्तर के विभिन्न कार्यों की सामान्य जानकारी प्रदान की। 
नामित जिलाधिकारी ने नामित नगर मजिस्ट्रेट के साथ पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया तथा जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट, खाद्य सुरक्षा कार्यालय, चकबन्दी, एनआईसी, अभिलेखागार एवं संयुक्त कार्यालय आदि में सम्पादित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक कार्यों के बारे में कार्यालय सहायक एवं अन्य स्टाफ से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। 
नामित जिलाधिकारी निरीक्षण के उपरान्त कलेक्ट्रेट कार्यालय पहॅुचीं तथा जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याएं भी सुनीं। जनसुनवाई के दौरान आने वाली समस्याओं के प्रकार एवं उनके निस्तारण के लिए जिम्मेदार अधिकारी सहित विभिन्न प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाहियों के बारे में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने नामित जिलाधिकारी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जनसुनवाई के दौरान पुलिस, राजस्व, नगर पालिका, आवास, स्वास्थ्य, विद्युत एवं अन्य प्रकार की 30 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका नामित जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारित कराने के लिए अग्रसारित किया। वहीं जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नामित जिलाधिकारी को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण आज ही होना चाहिए। 
इसके बाद नामित जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी के रूप में कार्य करने के अपने अनुभव भी बताए तथा कहा कि उन्होंने 02 घण्टे जिलाधिकारी के रूप में लोगों की समस्याएं सुनकर यह समझा है कि आमजन की समस्याओं को सुनकर उन्हें सम्बन्धित अधिकारी को कैसे भेजना है और उसका यथाशीघ्र कैसे निस्तारण सम्भव है। मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रशासन द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिलाओं और बालिकाओं को समाज में अपनी बराबर की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और वे अपनी जरूरत और अधिकारों के लिए हक के साथ सामने आयेगीं। उन्होंने अपनी भविष्य की रणनीति को सांझा किया तथा कहा कि उनका पहल कदम साफ्टवेयर इंजीनियर बनना है इसके बाद वे यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए आगे बढेंगी। 
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि मजबूत परिवार और समाज के लिए महिलाओं का सशक्त, शिक्षित और स्वावलम्बी होना बेहद जरूरी है। वे परिवार की सबसे मजबूत कड़ी होती है और उनपर पारिवारिक, सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारियां होती है। महिलाएं एवं बेटियां परिवार की सबसे मजबूत कड़ी होने के बावजूद भी अपनी स्वास्थ्य एवं अन्य प्रकार की जरूरतों पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खुलकर बातचीत नहीं कर पातीं है जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी गम्भीर समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। 
प्रशासनिक स्तर से एक साथ जिले के 65 कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्ष के रूप में बेटियों को जिम्मेदारी सौंपने का मुख्य उद््देश्य यही है कि बालिकाओं को प्रशासनिक व्यवस्था में कार्यविधि के बारे में सामान्य जानकारी हो तथा वे स्वयं को शिक्षा के साथ मजबूती से जुड़कर सफलता के लिए प्रेरित होकर आगे बढ़े। इसके अलावा प्रत्येक परिवार को यह संदेश भी देना है कि बेटियां हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने में सदैव से एक कदम आगे ही रहीं है जरूरत है उन्हें बेहतर माहौल के साथ-साथ उनकी समस्याओं को समझने और उनका निराकरण करने की। 
इसके बाद जिलाधिकारी ने नामित जिलाधिकारी को मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

No comments

Powered by Blogger.