Header Ads

सबसे तेज खबर

राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की के विरोध मे कांग्रेसियों में उबाल, दी गिरफ्तारी

फ़राज़ कलीम खान


रामपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाधी दिल्ली से हाथरस जा रहे थे। इस दौरान पुलिस द्वारा राहुल गाधी एवं प्रियंका गाधी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की गई जिसके विरोध में रामपुर कांग्रेस कार्यकर्ता ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता के नेतृत्व में ज़िला कांग्रेस कार्यालय से प्रदेश सरकार के विरोध में पैदल मार्च करते हुए जा रहे थे। इस दौरान गाधी समाधि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को पुलिस द्वारा रोका गया तो कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी करने लगे। पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले जाया गया। 
कांग्रेस के राष्टीय सचिव संजय कपूर ने कहा कि राहुल गाधी और प्रियंका गाधी को हाथरस जाने से रोकना अपराध है। उन्होंने कहा कि क्या जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाना जुल्म है? उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है एक दलित बेटी का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई। 


आरोपियों पर कड़ी धाराएं लगाने के बजाय भाजपा सरकार की पुलिस ने 8 दिन तक एफआईआर नहीं लिखी, लड़की को 6 दिनों तक नॉर्मल वार्ड में रखा गया और एयर एम्बुलेंस से दिल्ली इलाज के लिए नहीं भेजा गया

जिंदगी की जंग लड़ते - लड़ते हाथरस की लड़की हमारे बीच से चली गई। यूपी सरकार की निर्दयता देखिए उसके परिजनों से बिना पूछे लड़की का शव उठाकर ले गए, गांव में जब लड़की का शव पहुंचा तब परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए शव मांगा लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर रात के 2.30 बजे अपराधियों की तरह लड़की के शव को जला दिया गया। उसके परिजनों को बंद कर दिया गया, मीडिया को दूर रोक दिया गया, यूपी भाजपा सरकार न उसे सुरक्षा दे पाई, न इलाज दे पाई और मरने के बाद उसके परिजनों से अंतिम संस्कार का अधिकार भी छीन लिया। कल हमने हाथरस की बेटी के लिए न्याय मांगा। आज जरूरी है कि इस क्रूर व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जाएं जो उसके अंतिम संस्कार को भी सम्मान से नहीं होने देती है क्रूर यूपी सरकार की जवाबदेही मांगेंगे। 
कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है राहुल गाधी  और प्रियंका गाधी को रोकना कायरता की निशानी है हम इस सरकार के मुकदमों और लाठी से डरने वाले नही है। हम इस सरकार को उकाड़ फेकने का संकल्प लेते है सरकार पीड़िता के साथ अन्याय कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी पीड़िता के साथ खड़ी है और जब तक इन्साफ नही हो जाता कांग्रेस पार्टी पीड़िता की लड़ाई लड़ेगी।
इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खां बब्लू, बाबर अली खां,शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष नोमान खां,सचिन त्रिवेदी, आमिर मियां, अदील मियां,शैजी सैफी,आमिर कुरैशी, शहरोज़ मंसूरी,शाहिन अंसारी,हसीब खां,अनीता अग्रवाल, इमरोज़ मंसूरी,जेद खां, चितरंजन श्रीवास्तव,राम गोपाल सैनी, रहमान अली, इरफान मंसूरी, एसके अग्रवाल, अय्यूब अली, दिव्यांश सिंघल, मुजक्कीर सैफी, अदनान खां,शकील मंसूरी,अंकुश अग्रवाल,हाजी नाजिश खां आदि मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.