Header Ads

सबसे तेज खबर

पशुपालन विभाग किसानों के प्रति लापरवाह: भाकिसं

पंकज मौर्य


मिलकI भारतीय किसान संघ ने तहसील मिलक क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक से  निजात दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सागर से मंडी समिति मिलक में मुलाकात कर समस्या के समाधान हेतु एक ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि क्षेत्र में आवारा पशुओं का व्यापक आतंक है तथा इनके द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है किसी प्रकार का अंकुश न होने तथा विभागीय उदासीनता एवं लापरवाही की वजह से किसान अत्यंत परेशान एवं दुखी है। संपूर्ण तहसील मिलक क्षेत्र में आवारा पशुओं की वजह से रोड पर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं अनेक राहगीरों की मृत्यु एवं घायल भी हो चुके हैं। कई ग्रामों में आवारा पशुओं का इस कदर आतंक है कि किसान रात को अपनी फसलें खेतों पर ही रह कर रखवाली कर रहे हैं अनेकों बार बताने के बावजूद भी पशुपालन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं किसान अपनी खून पसीने की कमाई से तैयार हुई फसलों को विभाग की लापरवाही से बर्बाद होता देख रहा है आवारा पशुओं से निजात दिलाने हेतु विभाग की तरफ से कोई भी प्रभावी कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है जिससे किसानों में अत्यधिक रोष व्याप्त है समस्या पर अति शीघ्र कार्यवाही करा कर किसानों को राहत प्रदान की जाए अन्यथा भारतीय किसान संघ परिवार रामपुर पशु चिकित्सालय मिलक पर बेमियादी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रचार प्रमुख मुजीब कमाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ राजीव गंगवार, मोहित मौर्य, तेजपाल कोली, प्रेम बहादुर गंगवार, देवेंद्र गंगवार, धर्मेंद्र गंगवार, रतनलाल, कमोद शर्मा आदि किसान मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.