Header Ads

सबसे तेज खबर

तेंदुए की खोज में वन विभाग के अधिकारियों ने की कॉम्बिंग

वरुण जैन

स्वार। क्षेत्र के गाँव के नजदीक तेंदुए के पंजो के निशान देखे जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में टीम सहित कॉम्बिंग की। हालाकि टीम को अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है। तेंदुए की तलाश को टीम की खोजबीन जारी है।
गौरतलब हो कि क्षेत्र के गाँव कुंदनपुर में बुढ़िया फार्म के पास तेंदुए को दौड़ते हुए देखा गया था। खेतों पर दौड़ते तेंदुए की वीडियो भी वायरल होने के बाद तेंदुए के पंजों के निशान पाए जाने की  सूचना पर वन विभाग की टीम हरकत में आ गयी। गुरुवार को रेंजर माजिद इब्राहीम, राज़ कुमार वन दरोगा, वन रक्षक कपिल, वन रक्षक अवधनाथ की टीम ने कुंदनपुर के जंगलों में तेंदुए की तलाश को कॉम्बिंग की। हालाकि टीम को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। वन क्षेत्रधिकारी मजीद इब्राहिम ने बताया कि तेंदुए की तलाश की जा रही है।

No comments

Powered by Blogger.