अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर डीएम एवं सीडीओ ने वृृद्धजनों को वस्त्र एवं मिष्ठान प्रदान करके किया सम्मानित
गौरव जैन
रामपुर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने मझरा ताशका स्थित वृद्ध आश्रम पहॅुचकर वहाॅ निवासरत वृृद्धजनों को वस्त्र एवं मिष्ठान प्रदान करके सम्मानित किया।
उन्होंने वृद्धजनों की समस्याएं सुनीं तथा उनके निराकरण के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। वृद्धावस्था पेंशन के बारे में भी पूछताछ की तथा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की सुविधा के अनुकूल बेहतर माहौल के लिए जरूरी कार्यों को भी कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। तत्पश्चात उन्होंने किचन की साफ-सफाई व्यवस्था भी देखी। उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार संचालित वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को बेहतर माहौल के साथ-साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है ताकि वृद्धास्था के दौरान होने वाली विभिन्न बीमारियों का त्वरित उपचार कराते हुए वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने के लिए सभी जरूरी सुविधाओं से युक्त माहौल मिल सके। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी जगत भूषण श्रीवास, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे।
No comments