अधिकारियों ने नुमाइश ग्राउंड परिसर में 18 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे हुनर हाट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम और मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज सहित अन्य अधिकारियों ने नुमाइश ग्राउंड परिसर में 18 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे हुनर हाट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे नुमाइश ग्राउंड परिसर का भ्रमण किया तथा अतिथियों एवं आमजन की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पेयजल, वाहन पार्किंग, महिला एवं पुरुष शौचालय , सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच, लॉज सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्धारित स्थलों पर जाकर व्यवस्थाएं देखी तथा कमियों को चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री की संकल्पना के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में इस हुनर हाट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कारीगरों को जब प्रोत्साहित किया जाता है तो रोजगार को प्रोत्साहन मिलता है। स्थानीय स्तर का रोजगार बढ़ता है और फिर ज्यादा से ज्यादा लोग स्वरोजगार की तरफ उन्मुख होते हैं। हुनर हाट इसके लिए एक मजबूत प्लेटफार्म है और रामपुर के लिए यह सौभाग्य की बात है।रामपुर में अच्छा खासा हुनर है यहां कई चीजें यूनिक हैं और वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित होने योग्य हैं। हुनर हाट एक ऐसा मंच है जिसमें ऐसे उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाएगा। देश के करीब 25 राज्यों के विशेष उत्पाद हुनर हाट में प्रदर्शित होंगे तथा सभी राज्यों के हुनरमंद एक दूसरे के संपर्क में आएंगे। उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न प्रदेशों के उत्पादों के साथ साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके साथ ही विभिन्न जगहों के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट राम जी मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर प्रवीण वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी जीएम डीआईसी सुशील कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद, जिला आबकारी अधिकारी अवधेश राम, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments