संस्था टूगेदर फॉर टुमारो ने गरीबो को खिलाया खाना
गौरव जैन
रामपुर। संस्था टुगेदर फॉर टुमारो एक सामाजिक संस्था है जो गरीबो की मदद के लिए बनाई गई है ये संस्था गरीबो को केबल 5 रुपये में खाना खिलाती है। संस्था ने रेलवे स्टेशन पर लगभग 100 पैकेट गरीबो को खाना खिलाया, जिसने पैसे दिए उसे भी और जिसने नही दिए उसे भी खाना खिलाया। संस्था के सदस्यों ने मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ब खूबी निभाया। संस्था ने सेनेटाइजर का भी प्रयोग भी किया गया सभी सदस्यों ने खाना खाने आये जरूरतमंदों को पहले सेनेटाइजर कराया फिर खाना दिया। ऐंसी पहल को रामपुर के लोग संस्था को सलाम करते है । इस मौके पर अध्यक्ष संचित गिरोटी, महासचिव सुखप्रीत कोर , कोषाध्यक्ष मोन्टी कालरा, अली खान, राशि बंशल, कशिश कालरा, सलोनी नरूला, राधिका, प्रियांशी, सुखप्रीत कोर, नैना, बंशीका, गगन, गरिमा, मोनीष आदि मौजूद रहे ।
No comments