Header Ads

सबसे तेज खबर

हुनर हाट के दौरान व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा,अधिकारियों को तैयारियों के लिए दिए जरूरी निर्देश

गौरव जैन

 
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुनर हाट के शुभारंभ अवसर पर आने वाले अतिथियों की सुविधा के दृष्टिगत एनएच 24, 74 व 87 से जुड़े अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, प्रांतीय खण्ड, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हुनर हाट के दौरान अपने वाले मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य अतिथियों की सुविधा से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तापूर्वक चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि हुनर हाट को जाने वाली सड़को को दुरुस्त कराए साथ ही कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जर्जर विद्युत तार तथा कमजोर व क्षतिग्रस्त खम्भों को सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल दुरुस्त कराएं। इसके अलावा उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि अतिथियों को ठहरनें के लिए गेस्ट हाउस में सभी समुचित व्यवस्थाएं कराएं ताकि अतिथियों के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होंने उन्होंने कहा कि ऐसी ट्रैफिक व्यवस्था कराएं जिससे जाम की समस्या न होने पाए।
  नेशनल हाइवे 24 पर बने अवैध कट के बारे में पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देशों के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि नेशनल हाईवे 24 पर मानक के विपरीत  बनाए गए कट  को समाप्त करा दिया गया है तथा कोहरे के दौरान वाहनों की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कट के आसपास पर्याप्त लाइट की व्यवस्था कराई गई है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। 
इसके अलावा जिलाधिकारी ने पनवड़िया स्थित ओवर ब्रिज की पर्याप्त साफ सफाई एवं लाइट की समुचित व्यवस्था कराने के लिए एनएच 24, रेलवे, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित करके जरूरी कार्यवाही कराने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट राम जी मिश्र सहित नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड, विद्युत विभाग आदि से जुड़े अधिकारी गण मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.