लोकनिर्माण विभाग ने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण चिंहित कर लगाए निशान, दुकानदारों में मचा हड़कंप
वरुण जैन
स्वार। लोकनिर्माण विभाग द्वारा मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण चिंहित कर लगाए गए निशान के बाद से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। वही लोक निर्माण विभाग द्वारा शुक्रवार तक दुकानदारों से अपना अतिक्रमण स्वयं हटवाए जाने के निर्देश दिए है।
स्वार रामपुर बाजपुर मार्ग पर मार्ग संकरा हो जाने के कारण लोगों को आवागमन करने को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण अभियान चलाकर मार्ग को कब्जा मुक्त कराया गया।लेकिन अतिक्रमण कारियों द्वारा पुनः कब्जा कर लिए जाने से रोज मर्रा नगर में जाम की स्थिति बन रही है। गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के ए ई अमर सिंह कुशालिया एवं अवर अभियंता अमित तेजान के नेतृत्व में लोनिवि की टीम सहित पालिका प्रशासन ने मार्ग के दोनों ओर की नाप तौल कर निशान लगाए। इस दौरान कई मकान व दुकाने अतिक्रमण की जद में आ जाने से दुकानदारों सहित ग्रह स्वामियों में हड़कंप मच गया है।लोक निर्माण विभाग के ए ई अमर सिंह कुशालिया ने बताया कि काफी समय से अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के बारे अवगत कराने के साथ ही मुनादी करा दी गई है। पांच दिसंबर को पुलिस प्रशासन को साथ लेकर अतिक्रमण हटवाकर मार्ग को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
No comments