जिलाधिकारी ने सैजनी नानकार स्थित कोटे की दुकान का फीता काट कर किया शुभारंभ
गौरव जैन
रामपुर। जनपद की 19 कोटे की दुकानों का संचालन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सैजनी नानकार स्थित कोटे की दुकान पर पहुंचकर फीता काटते हुए दुकान का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर यह पहल की गई है जिसमें ऐसी कोटे की दुकाने जहां से अधिक शिकायतें मिल रही थी उनके संचालन की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों को सौंपी जा रही है। जनपद के रिक्त दुकानों में से 19 दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी सक्रिय स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है। इसके साथ-साथ ऐसे क्षेत्र जहां से वितरण के दौरान ज्यादा शिकायतें आ रही हैं वहां समूहों को ही संचालन के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा समूह को सशक्त बनाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं और इस दौरान किसी भी प्रकार की अड़चन न आए इसके लिए पर्याप्त सावधानी भी बरती जा रही है। बेहतर समूहों का चयन करके उन्हें आगे बढ़ने तथा मजबूत बनने की दिशा में यह कार्य किए जा रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की वितरण व्यवस्था में भागीदारी से पात्र परिवारों को निर्धारित मात्रा में राशन न मिलने की शिकायतें दूर होंगी क्योंकि उसी गांव की महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर राशन वितरण कर रही हैं। किसी एक व्यक्ति का वितरण के लिए एकाधिकार भी नहीं है क्योंकि इसमें पूरा समूह बराबर भागीदारी निभा रहा है। समूह में वही लोग हैं जो स्वयं राशन के लिए पात्रता की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि इस वितरण व्यवस्था से जनपद में राशन वितरण के लिए बेहतर व्यवस्था बनेगी।
परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास मोतीलाल व्यास ने बताया कि राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कुल 24 दुकानों का प्रस्ताव पास कराया जा चुका है तथा 19 दुकाने स्वयं सहायता समूह को आवंटित हो चुकी हैं। शासन की इस पहल से स्वयं सहायता समूहों को मजबूती मिलेगी।
No comments