जिलाधिकारी ने देर रात किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने देर रात जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों की स्थिति जानी तथा कोविड-19 के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों के अनुपालन के बारे में भी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रैन बसेरा में सुविधाओं की उपलब्धता होनी चाहिए साथ ही कहा कि बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति के हॉस्पिटल में प्रवेश को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोविड-19 के दृष्टिगत सावधानी और सुरक्षा से जुड़े निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट राम जी मिश्र भी मौजूद रहे।
No comments