केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के "हुनर हाट" का किया उद्घाटन
गौरव जैन
रामपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने नुमाइश ग्राउंड, पनवड़िया रामपुर (यूपी) में 18 से 27 दिसंबर, 2020 तक आयोजित किये जा रहे केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के "हुनर हाट" का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी; खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना; उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए आर्थिक दृष्टि से प्रगति जरूरी है। गरीबी का उन्मूलन हमारी सरकार की प्राथमिकता है। "हुनर हाट" इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
गडकरी ने कहा कि "हुनर हाट" में देश भर के स्वदेशी हस्तनिर्मित शानदार उत्पाद उपलब्ध हैं। "हुनर हाट" गांव के हुनरमंद लोगों को बड़ा मंच मुहैया करा रहा है। जब यह उत्पाद विदेशों में जायेंगे, देश के दस्तकार, कारीगर संपन्न-समृद्ध बनेंगे तभी हमारा सपना पूरा होगा।
गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "आत्मनिर्भर भारत" का सपना पूरा करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और खादी और ग्रामोद्योग आयोग मिल कर काम करेंगे। "हुनर हाट" के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मंच मुहैया कराने में एमएसएमई मंत्रालय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के साथ मिल कर काम करेंगे।
इस अवसर पर विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि देश भर के कारीगर "हुनर हाट" में अपना हुनर दिखा रहे हैं, अपनी आजीविका कमा रहे हैं। बहुत कम समय में "हुनर हाट" ने अपनी पुख्ता पहचान बनाई है।
सक्सेना ने कहा कि "हुनर हाट" एक ऐसा मंच है जहाँ देश की दस्तकारी, शिल्पकारी की परंपरा को एक बड़ा मंच प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि "हुनर हाट", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "वोकल फॉर लोकल" के सपने को साकार कर रहा है। देश भर में आयोजित होने वाले "हुनर हाट" सही मायनों में दस्तकारों, कारीगरों को मार्किट मुहैया करा रहे हैं। "हुनर हाट", "एक जिला, एक उत्पाद" के मिशन को मजबूत कर रहा है।
नकवी ने कहा कि "हुनर हाट", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "वोकल फॉर लोकल" के आह्वाहन को साकार करने के साथ ही "स्वदेशी मिशन” को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
नकवी ने कहा कि रामपुर में आयोजित हो रहे "हुनर हाट" में देश के कोने-कोने के स्वदेशी दुर्लभ उत्पाद और देश के हर हिस्से से लजीज़ पकवान उपलब्ध हैं। इसके अलावा देश के प्रसिद्द कलाकारों द्वारा हर रोज प्रस्तुत किये जाने वाले पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम यहाँ आने वाले लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण होंगे। इस "हुनर हाट" में "अनेकता में एकता की संस्कृति" का जीता-जागता एहसास लोग कर सकेंगे। नकवी ने कहा कि रामपुर के "हुनर हाट" में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आँध्रप्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल एवं अन्य क्षेत्रों से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज़, मिटटी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आये हैं।
नकवी ने कहा कि वुड आयरन के उत्पाद, लकड़ी एवं मिट्टी के खिलौने, हैण्डलूम के उत्पाद, पारम्परिक जड़ी-बुटिया, हर्बल उत्पाद, रामपुरी चाकू, रामपुरी वायलिन, खादी के उत्पाद, ब्लैक पॉटरी, बांस-बेंत के सामान, ड्राई फ्लावर्स, ऑइल पेंटिंग, बाघ प्रिंट आदि के शानदार-जानदार उत्पाद रामपुर के "हुनर हाट" में उपलब्ध हैं। नकवी ने कहा कि पिछले लगभग 5 वर्षों में 5 लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार-रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले "हुनर हाट" के दुर्लभ हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान लोगों में काफी लोकप्रिय हुए हैं।
अगला "हुनर हाट", "वोकल फॉर लोकल" थीम के साथ शिल्प ग्राम, लखनऊ में 22 से 31 जनवरी 2021 को आयोजित होगा। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। आने वाले दिनों में "हुनर हाट" का आयोजन जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, नई दिल्ली (इंडिया गेट), रांची, कोटा, सूरत/अहमदाबाद, कोच्चि आदि स्थानों पर होगा। इन "हुनर हाट" की तिथि जल्द ही तय कर दी जाएगी।
No comments